प्रशासनमध्यप्रदेश

ढीमरखेड़ा तहसील में क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण के लिए पर्यावरण संरक्षण समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

उमरियापान- कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के पर्यावरण संरक्षण समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम 8 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर एसडीएम विंकी सिंहमारे को ज्ञापन सौंपा है। पर्यावरण संरक्षण समिति के संरक्षक अटल बिहारी वाजपेई, तहसील अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, संयोजक राजेश व्यवहार ने बताया कि क्षेत्र में दर्जनों प्रवाहित नदियों से अवैध उत्खनन और सिंचाई के कारण नदियां सूख गई हैं। क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बदहाल है। कई गांव हैं जहां गर्मी के मौसम में ट्रांसफार्मर जले हुए हैं और विभाग के द्वारा नए ट्रांसफार्मर नहीं लगाई जा रहे है। बेमौसम बरसात और ओले गिरने के बाद फसलें खराब होने की किसानों के द्वारा शिकायत की गई लेकिन पटवारियों के द्वारा सर्वे नहीं किया जा रहा, जिसका जल्द सर्वे करवाया जाए। गोशाला में भूसा और पानी की उपलब्धता की जाए। माइनिंग कॉरपोरेशन के द्वारा ढीमरखेड़ा क्षेत्र की नीलामी प्रदत्त रेत खदानों का सीमांकन कर निर्धारण रायल्टी सुनिश्चित करें। वन विभाग के डिपो में आम जनता के निस्तार हेतु सूखी लकड़ी व बांस की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

Related Articles

Back to top button