मध्यप्रदेश

कटनी से जिला उमरिया के सलैया में देर से बारात पहुंचने पर हुआ बवाल, जमकर चले लाठी-डंडे, दूल्हे के चाचा की मौत

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

उमरिया – एमपी के उमरिया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बारातियों को देर से पहुंचना इतना महंगा पड़ गया कि दूल्हा के चाचा की जान ही चली गई है। देर से बारात लाने पर नाराज हुए दुल्हन पक्ष के लोगों ने वाद-विवाद करते हुए दूल्हे पक्ष पर हमला कर दिया। वहीं, दूल्हे को दुल्हन लिए बिना वापस लौटना पड़ा।

क्या है मामला ?

बताया जा रहा है कि ये हैरान कर देने वाला मामला जिले के इंदवार थाना इलाके के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सलैया में घटा है। यहां बारात लाने में देरी से दुल्हन के घर पहुंचने पर हुए विवाद में दूल्हे की चाचा की मौत हो गई। दरअसल कटनी जिले के ग्राम दीघी से मुकुल पटेल पिता सोनेलाल पटेल दूल्हा बनकर दुल्हन ब्याहने के लिए उमरिया जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सलैया में सुदामा पटेल की बेटी से शादी करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन बारात काफी देर रात पहुंची, जिससे लड़की के घर वालों ने एतराज जताया। जिसपर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चलने लगे।
इस दौरान बीच-बचाव में पहुंचे दूल्हे के बड़े पिता सेवानिवृत शिक्षक 64 वर्षीय सभापति पिता रामविशाल पटेल निवासी डीघी के ऊपर भी आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया, जिन्हें घायल अवस्था में उनके पुत्र अपने चार पहिया वाहन में बैठाकर चलने लगे तो आक्रोशित लोगों ने वाहन पर ही हमला कर दिया। इस अफरा-तफरी में घायल सभापति पिता रामविशाल पटेल वाहन से नीचे गिरकर उसकी चपेट में आ गए। मामला शांत होने के बाद जब इलाज के लिए उन्हें कटनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तो यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीओपी नागेन्द्र सिंह बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल, पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया गया है।

Related Articles

Back to top button