प्रशासनमध्यप्रदेश

कटनी कलेक्टर का दिखा अगल ही अंदाज मतदान केन्द्र के निरीक्षण के पश्चात रास्ते में वाहन रूकवाकर खेतों मे गेंहूॅ की कटाई कर रहे किसानों से मिलने खेतों में जा पहुंचे

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी- कटनी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने गेंहूॅ की कटाई कर रहे किसान प्रहलाद पटेल से पूछा कि कैसी है गेंहूॅ की फसल। इस पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि फसल तो ठीक है, पानी पड़ने से गेहूॅ के दाने जरूर कुछ पतले हो गये है।

प्रहलाद ने बताया कि वे छोटे किसान है यहॉ उन्होंने करीब एक एकड़ में गेंहूॅ की खेती की है। कलेक्टर ने पूछा कि गेंहूॅ की गहाई के बाद इसे कहा कहां ले जाओगे, तो प्रहलाद ने कहा कि सोसायटी में ही अच्छी कीमत मिलती है। वहीं ले जाकर इसे बेचेंगे। कलेक्टर ने प्रहलाद से पूछा कि कोई और किसी प्रकार की समस्या तो नहीं। इस पर प्रहलाद ने कहा मुझे कोई किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। कलेक्टर न प्रहलाद से परिजनों के साथ मतदान जरूर करने का वादा लिया। प्रहलाद ने कलेक्टर को भरोसा दिलाया कि वे अवश्य मतदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button