Blog

Big Breaking; एमपी में प्लेन हुआ क्रैश, लैडिंग के वक्त हवाई पट्टी के पास ही हुआ हादसा, पायलट चोटिल

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

गुना- मध्यप्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर है। मध्यप्रदेश के गुना में एक प्लेन क्रेश हुआ है। ये विमान एक ट्रेनी प्लेन था जिसने सागर से उड़ान भरी थी। सागर से उड़ान भरने के बाद अचानक विमान में तकनीकी खराबी आई। जिसके कारण प्लेन उड़ा रही लेडी पायलट ने गुना हवाई पट्टी पर लैंडिंग की अनुमति मांगी और लैंडिंग के दौरान ही प्लेन पट्टी के पास में उतर गया और क्रैश हो गया। विमान के क्रैश होते ही हड़कंप मच गया और हवाई पट्टी पर मौजूद अधिकारी कर्मचारी प्लेन के पास पहुंचे। प्लेन उड़ा रही ट्रेनी पायलट को चोटें आई हैं जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीन साल पहले भोपाल में भी हुआ था हादसा

ये पहली बार नहीं है जब मध्यप्रदेश में ट्रेनी विमान क्रैश होने की घटना हुई है। करीब तीन साल पहले 27 मार्च 2021 को भी भोपाल के गांधी नगर इलाके में एक ट्रेनी विमान क्रैश हुआ था। तब उसमें सवार तीन पायलट भी घायल हुए थे। ये विमान भोपाल से गुना जा रहा था और तब भी तकनीकी समस्या के कारण एयरोसिटी के पास बिशनखेड़ी गांव के एक खेत में विमान क्रैश हो गया था।

Related Articles

Back to top button