जबलपुर- पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी म लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री कमल मौर्य वं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डे के मार्ग दर्शन में थाना गोरखपुर की टीम द्वारा बुलेरो वाहन मे अवैध रूप से परिवहन कर ले जायी जा रही 20 पेटी देशी शराब कीमती लगभग 1 लाख रूपये की जप्त की गयी है।

टीआई गोरखपुर श्री महादेव प्रसाद नागौतिया ने बताया कि देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बुलेरो जिसके सामने वाले शीशे के बाये तरफ अग्रेजी मे PRESS हिन्दी मे आर्यावर्त न्यूज का पंपलेट चस्पा है उक्त वाहन मे अत्याधिक मात्रा मे अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है, उक्त बुलेरो वाहन जलपरी तरफ से रामपुर होते हुए गोरखपुर तरफ आयेगा यदि तुरंत दबिश दी जाये तो बुलेरो वाहन में अत्याधिक मात्रा मे अवैध शराब पकड़ी जायेगी। सूचना पर शक्तिभवन के आगे जलपरी रोड मे स्टापर लगाकर नाकेबंदी की गयी कुछ देर में मुखबीर के बताये अनुसार बुलेरो वाहन जलपरी तरफ से रामपुर की ओर आते दिखा जिसे स्टापर लगाकर रोकने का भरसक प्रयास किया गया परन्तु वाहन चालक तेजी से भागने लगा, जिसका पीछा किया, पुलिस वाहन को पीछा करता हुआ देखकर बुलेरो वाहन चालक बुलेरो वाहन को रोड के किनारे तरफ खडी करके काफी तेजी से बाये तरफ के जंगल मे भाग गया ,जिसका पीछा किया गया जो जंगल एवं अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। बुलरो वाहन की तलाशी ली गई वाहन की सीट पर 20 कार्टून में 1000 पाव देशी शराब कीमती लगभग 1 लाख रुपये की रखी मिली जिसे बुलेरो वाहन सहित जप्त करते हुये बुलेरो वाहन के चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये बुलेरो वाहन चालक की तलाश जारी है।




