मध्यप्रदेशराजनीति

पिछले दिनों अचानक हुई ओलावृष्टि बरसात के कारण किसानों की फसले हुई थीं खराब विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने खेतों में पहुँचकर देखी बर्बाद फसल

कलयुग की कलम से राकेश यादव

पिछले दिनों अचानक हुई ओलावृष्टि बरसात के कारण किसानों की फसले हुई थीं खराब विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने खेतों में पहुँचकर देखी बर्बाद फसल

कलयुग की कलम उमरिया पान-बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था। गेहूं और चने की खड़ी फसल इस प्राकृतिक आपदा में तबाह हुई थी फसल नुकसानी का जायजा लेने को सोमवार को विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह कुदवारी हार खेतों में पहुँचे।

उमरियापान के कुदवारी हार में विधायक ने किसान प्रमोद असाटी, मुकेश बर्मन,विनोद श्रीवास,रवि शर्मा सहित अन्य किसानों के खेतों का निरीक्षण किया।दरअसल बीते गुरुवार को ढीमरखेड़ा-उमरियापान क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं चना की फसलों को नुकसान पहुंचा था।किसानों ने विधायक को बताया कि अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलें जमीन पर गिरकर खराब हो गई है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है।किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए विधायक से उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की।हालांकि विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि हताश और परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम सरकार और प्रशासन से बात कर इस प्राकृतिक आपदा में जो किसानों को क्षति हुई है उसकी भरपाई कराई जाएगी।इस दौरान जिला मंत्री विजय दुबे,मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया,तातू चौरसिया,योगेंद्र सिंह,जयपाल सिंह,दिनेश गुप्ता,धन्य कुमार लोधी सहित अन्य लोगों और किसानों की मौजूदगी रही।

Related Articles

Back to top button