Blogमध्यप्रदेश

एमपी के मुरैना में तेज आंधी, बारिश के साथ ओलावृष्टि ने मचाई तबाही

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मुरैना- अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ। तेज आंधी, बारिश के साथ मुरैना के अंबाह क्षेत्र में ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी। अंबाह शहर समेत आसपास के पचास से अधिक गांवों में मौसम खराब होने से किसानों के खेतों में लगी गेहूं की फसल खेत में बिछ गई। सुबह जब किसान अपने खेत पहुंचे तो बर्बाद फसल को देख सदमे में आ गए।

गेहूं, सरसों के अलावा सब्जी जैसे टमाटर, मैथी, धनियां में भी ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं तेज हवा के चलने के कारण गेहूं की फसल आड़ी पड़ गई। वहीं खेतों में काटकर सुखाने के लिए रखी सरसों की फसल गीली होने से खराब हो गई। बारिश(Rain Alert) के आने से इनके भाव आए गुणवत्ता में भी गिरावट आएगी। रछेड़ के किसान प्रद्युमन तोमर ने बताया है कि एक दिन पहले तक उनकी फसल खेत में लहलहा रही थी। गुरुवार रात मौसम की बेरुखी से हुई ओलावृष्टि (hailstorm) से खेतों में बिछ गई है। फसल में आई गेहूं की बालियां भी ओले की मार से टूट कर खेतों में ही बिखर गई है।

जयश्वर मेला का पंडाल भी उखड़ा

जयश्वर महादेव मेले में आंधी व ओलावृष्टि से पंडाल उखड़ गए। तेज हवा से जयेश्वर महादेव मेले में लगी दुकानों के पंडाल उडऩे लगे। दुकानदारों के सिर पर पाइप गिरने से चोटें आईं। फुटपाथी दुकानदारों का सामान उड़ गया। आंधी से से मधुपुरी कॉलोनी में एक मकान की बॉलकनी की दीवार गिर गई।

खेती की लागत निकालना मुश्किल

अब फसल बर्बाद होने के बाद महंगाई के चलते उनके लिए खेती का लागत निकालना भी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने मांग की कि प्रभावित इलाके का सर्वे कराकर सरकार और जिला प्रशासन पीड़ित किसानों को तत्काल मुआवजा देने की पहल करे।

Related Articles

Back to top button