Blogमध्यप्रदेश

एमपी के मऊगंज जिले में युवक को बंधक बनाए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर कुल्हाड़ी से हमला, टीआई, तहसीलदार सहित कई पुलिसकर्मी घायल

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां जमकर बवाल हुआ है और इसमें कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। मामला मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गड़रा गांव का है जहां आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बना लिया था और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो विवाद हो गया और लोगों ने पुलिसकर्मियों को घेरकर हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी व अन्य हथियारों से पुलिस टीम पर घेरकर हमला किया है जिसमें थाना प्रभारी शाहपुर संदीप भारती, तहसीलदार पानिका ,एएसआई जवाहर सिंह यादव, बृहस्पति पटेल गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना है कि घायल अवस्था में एसडीओपी अंकित सुल्या व अन्य पुलिसकर्मियों को अभी भी ग्रामीणों ने घेर रखा है जिन्हें छुड़ाने के लिए पूरे जिले से पुलिसबल गड़रा गांव के लिए रवाना हुआ है।

घटना की वजह 2 महीने पहले गांव के रहने वाले अशोक कौल की मौत से जुड़ा होना सामने आया है। अशोक कौल की मौत के मामले में परिजन ने रज्जन दुबे नाम के युवक पर हत्या का शक जाहिर किया था। उसी रज्जन दुबे को आज अशोक कौल के परिजन ने बंधक बना लिया और इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। इधर युवक को बंधक बनाए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और जब उसकी मौत का पता चला तो परिवार के दो लोगों को पकड़कर पुलिस थाने ला रही थी तभी बवाल हो गया।

Related Articles

Back to top button