Blogमध्यप्रदेश

कटनी जिले के ग्राम पंचायत कन्हवारा में लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम के तहत कलेक्टर,एसपी और जिला पंचायत सीईओ ने सुनी आमजन की समस्याएं

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

कटनी- आम जन को संवेदनशील और जनोन्मुखी प्रशासन मुहैया कराने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत कन्हवारा में गुरुवार को कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन, जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत की मौजूदगी में लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन जारी जिले के पहले लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे लोगों की कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव पूरी गंभीरता और संजीदगी से दुःख-दर्द सुन रहे हैं। कलेक्टर श्री यादव यहां समस्याओं के निराकरण की आस में पहुंचे प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर रहे हैं। ग्रामीण भी खुलकर अपनी समस्याएं और शिकायतों की तफ़सील से किस्सागोई बयां कर रहे हैं। कलेक्टर ने यहां पहुंचे हर व्यक्ति से पूरी आत्मीयता से भेंट कर और धैर्यपूर्वक एक – एक ग्रामीण की समस्या के निदान हेतु चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले हर आवेदनों की ही भांति कलेक्टर श्री यादव लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में भी प्राप्त सभी समस्यामूलक आवेदनों की समय-सीमा बैठक में स्वयं व्यक्तिगत समीक्षा करेंगे।

Related Articles

Back to top button