प्रशासनमध्यप्रदेश

जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण में शत-प्रतिशत सफलता चारों विधानसभाओं में गणना प्रपत्रों का डिजिटाईजेशन पूरा

कलयुग की कलम से राकेश यादव

जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण में शत-प्रतिशत सफलता चारों विधानसभाओं में गणना प्रपत्रों का डिजिटाईजेशन पूरा

कलयुग की कलम कटनी – जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों—बडवारा, विजयराघवगढ़, मुड़वारा और बहोरीबंद—में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया सौ फीसदी पूर्ण कर ली गई है। यह उपलब्धि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार समयसीमा में हासिल की गई है। सबसे तेज़ प्रगति बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र ने दर्ज की, जहां यह कार्य सबसे पहले पूर्ण हुआ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी द्वारा निरंतर फील्ड भ्रमण, मॉनिटरिंग और समय-समय पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उत्साहवर्धन ने इस अभियान को गति दी। इसी का परिणाम है कि जिले में एन्युमरेशन फॉर्म का डिजिटाईजेशन पूरी तरह संपन्न हुआ। कलेक्टर ने समस्त टीमों—ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ, सुपरवाइजर एवं राजनीतिक दलों के बीएलए—को सराहना और शुभकामनाएं दीं। बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को समय-समय पर सम्मानित भी किया गया, जिससे अन्य कर्मचारियों में भी सकारात्मक प्रतिस्पर्धा विकसित हुई।

जिले में मतदाताओं की संख्या

बडवारा – 2,58,419 विजयराघवगढ़ – 2,42,142 मुड़वारा – 2,52,528 बहोरीबंद – 2,49,051आगामी कार्यक्रम (निर्वाचन आयोग के अनुसार) एन्युमरेशन फॉर्म भरना – 11 दिसंबर 2025 तक प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन – 16 दिसंबर 2025 दावा-आपत्तियाँ – 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 दस्तावेज़ सत्यापन – 16 दिसंबर 2025 से 7 फरवरी 2026 अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन – 14 फरवरी 2026 जिले में पूर्ण किए गए पुनरीक्षण कार्य ने अगले चरणों के लिए प्रभावी आधार तैयार कर दिया है, जिससे मतदाता सूची अद्यतन और सटीक रूप में जनता के समक्ष प्रस्तुत हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button