प्रशासन

मार्च में मौसम का रहेगा रौद्र रूप, आज का दिन बेहद भारी 40 जिलों में तेज बारिश/ओले का Alert जारी

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

भोपाल- मार्च के महीने की शुरूआत इस बार मौसम के रौद्र रूप के साथ होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 40 जिलों में अगले 24 घंटों में तेज आंधी तूफान और बारिश/ओले के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में कई वेदर सिस्टम एक साथ एक्टिव होने के कारण आने वाले 3-4 दिन प्रदेश का मौसम बिगड़े रहने और कल यानी 2 मार्च का दिन बेहद भारी रहने का अनुमान जताया है।
कल का दिन बेहद भारी
मौसम विभाग ने शुक्रवार को अगले 24 घंटे के लिए मौसम की जो भविष्यवाणी की है उसके मुताबिक प्रदेश के 40 जिलों में बारिश/ओले के साथ बिजली गिरने व आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया है।
YELLOW ALERT : भोपाल और इंदौर संभागों के जिलों के साथ ही हरदा, रतलाम, आगरमालवा, मंदसौर और नीमच जिलों में गरज चमक/वज्रपात के साथ झंझावात एवं हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ORANGE ALERT : नर्मदापुरम, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में बारिश के साथ ही गरज चमक/वज्रपात के साथ झंझावात एवं झोकेदार हवाएं (40-50किमी/घंटा) चलने की संभावना है।
बारिश ओले का ORANGE ALERT: ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों के साथ ही बैतूल, उज्जैन, देवास, शाजापुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, दमोह और सागर जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।
ये वेदर सिस्टम एक्टिव
– वर्तमान में ईरान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। कोंकण से लेकर केरल तक एक द्रोणिका बनी हुई है।
– बंगाल की खाड़ी में प्रति चक्रवात अभी भी मौजूद है। हवाओं का रुख भी दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है। हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से नमी आ रही है, जिसके चलते मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है।
– पांच मार्च को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने के भी संकेत है, अगर यह मजबूत हुआ तो इसका असर मध्य प्रदेश पर देखने को मिल सकता है

Related Articles

Back to top button