मध्यप्रदेश

शासकीय आईटीआई कटनी में किया गया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में वर्धा से आयोजित कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जिले के 82 हितग्राहियों को मिले प्रमाण – पत्र

कलयुग की कलम से राकेश यादव

शासकीय आईटीआई कटनी में किया गया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में वर्धा से आयोजित कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जिले के 82 हितग्राहियों को मिले प्रमाण – पत्र

कलयुग की कलम कटनी-प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में वर्धा महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का वर्चुअन प्रसारण पूरे देश में किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्वकर्मा योजना के हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये जाकर योजना का लाभ उठाकर सम्मान पूर्वक जीवन व्यतीत किये जानें हेतु प्रेरित किया गया। जिला स्तर पर शासकीय आई.टी.आई. कटनी के कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य एवं जन शिक्षण संस्थान की संचालक लाली सिंह के मार्गदर्शन में किया जाकर महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा व सुना गया।

कार्यक्रम में संस्कृति महिला मण्डल की अध्यक्ष अर्चना सिंह एवं वैकर्स अमित कुमार बैंक अधिकारी यूनियन बैंक, गौरव साहू, बैंक मैनेजर कैनरा बैंक, आरके, सोनी, अमित वर्मा डी.आई.सी. कटनी एवं सुदीप पाण्डे एन.आई.सी. एवं अनिल तिवारी आई.टी.आई., जे.एस.एस. प्रशिक्षण संस्थान से हेमन्त राज अहिरवार, अजय पटेल, बबीता सिंह, शकुन्तला केशरवानी, शिवानी केशरवानी, प्रीति सिंह, वर्षा विश्वकर्मा, सीता सोनी एवं डी.पी.एम.यू. से अभिषेक द्विवेदी एवं समस्त मात्र हितग्राही कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में कटनी जिले के 82 हितग्राहियों को पी.एम. विश्वकर्मा योजना अंतर्गत दर्जी व्यवसाय के प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

विदित हो कि उक्त योजना के तहत 15 हजार की टूलकिट एवं 1 लाख से 2 लाख रूपये तक का स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऋण प्रदान किया जाता है। जिससे प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण उपरान्त अपना रोजगार स्थापित कर सकेंगे 

#katni

Related Articles

Back to top button