प्रशासनमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का किया अवलोकन श्री यादव ने सेवा पखवाड़ा प्रदर्शनी को सराहा बहनों ने हर घर नल से जल देने एवं लखपति दीदी के लिए मुख्यमंत्री को किया धन्यवाद ज्ञापित

कलयुग की कलम से राकेश यादव

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का किया अवलोकन श्री यादव ने सेवा पखवाड़ा प्रदर्शनी को सराहा बहनों ने हर घर नल से जल देने एवं लखपति दीदी के लिए मुख्यमंत्री को किया धन्यवाद ज्ञापित

कलयुग की कलम बड़वारा – प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़वारा में आयोजित कार्यक्रम में स्‍वच्‍छता सेवा पखवाड़ा के सभी घटकों को समाहित करते हुये यहां लगी विभिन्‍न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान परिवहन और स्‍कूल शिक्षा मंत्री एवं कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्‍होंने लाड़ली बहनों से रु-ब-रु चर्चा भी की।

इस मौके पर लाड़ली बहनों ने अपने प्‍यारे भैया मुख्‍यमंत्री को खादी का गमछा पहनाया। इसके बाद बहनों ने मुख्यमंत्री को हर घर नल से जल एवं स्व- सहायता समूह के माध्यम से लखपति बनी दीदियों ने सामूहिक रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया।मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदर्शनी की सराहना की। प्रदर्शनी में राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वोकल फॉर लोकल की भावना को सशक्‍त करने के उद्देश्य से स्‍व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्‍पादों और जिला व्यापार एवं उद्योग केन्‍द्र के द्वारा एक जिला एक उत्‍पाद के तहत कटनी सैंड स्‍टोन से निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इसके अलावा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा यहां विशेष शिविर लगाकर स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण, आयुष्‍मान कार्ड निर्माण और स्‍वस्‍थ्‍य नारी, सशक्‍त परिवार की थीम पर स्‍वास्‍थ्‍य एवं महिला बाल विकास द्वारा गैर संचारी रोगों की स्‍क्रीनिंग और श्री अन्‍न से निर्मित उत्‍पादों व खाद्य पदार्थों का भी अवलोकन कर प्रदर्शनी में लगे उत्‍पादों की प्रशंसा की। जबकि सामाजिक न्‍याय विभाग द्वारा दिव्‍यांगजनों की ई-स्‍क्रीनिंग और कृत्रिम उपकरणों की प्रदर्शनी, नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा ‘स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाड़ा’ के विभिन्‍न घटकों को प्रदर्शित करने वाले क्रियाकलापों को भी प्रदर्शित किया गया।

Related Articles

Back to top button