मध्यप्रदेश

उमरियापान-ढीमरखेड़ा रोड़ हुए गढ्ढे पर गिरकर चोटिल हो रहे वाहन सवार

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

उमरियापान- उमरियापान से ढीमरखेड़ा की तरफ जाने वाली सड़क बदहाल होती जा रही है। जगह-जगह गड्ढे होने से इस सड़क पर गुजरने वाले राहगीर परेशान है। जबकि जिम्मेदार अफसर इनकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उमरियापान में ढीमरखेड़ा मार्ग में चक्की के पास मुख्य मार्ग पर लंबे समय से गड्ढे हो रहे हैं। इन गड्ढों को समय से न भरे जाने की वजह से यहां काफी सड़क पूरी तरह से गड्ढों में गुम हो गई है। यहां दो पहिया वाहनों में बैठे लोग उचटकर गिर जाते हैं। सड़क पर गड्ढे होने के चलते कई बार यहां महिलाएं और छोटे बच्चे मोटरसाइकिलों से नीचे गिरकर चोटिल हो चुके हैं। इस सड़क से प्रशासनिक अधिकारी भी गुजरते है, लेकिन इस ओर उनका भी ध्यान नहीं है। ऐसा ही कुछ नर्मदा नहर के पुल के पहले है। जहां सड़क के किनारे बने गड्ढे में पानी भरे होने से राहगीर वाहन सहित गड्ढे में गिर जाते है। कई बार तो मोटरसाइकिल में बैठे लोग उचटकर सड़क पर गिर चुके है। घायल होने पर ग्रामीणों ने अस्पताल में उपचार तक कराया है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

Related Articles

Back to top button