सीएम डॉ. मोहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भोपाल कन्वेंशन सेंटर से किया बड़ा ऐलान, प्रदेश में धर्मांतरण करवाने वालो को मिलेगी फांसी की सजा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि प्रदेश में धर्मांतरण करवाने वालों को फांसी सजा दी जाएगी। सीएम का कहना है कि अब राज्य में मतांतरण को चलने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक में बदलाव किया जाएगा। सीएम ने ये ऐलान आज भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में किया। यहां वह महिला दिवस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
ये करने वाला पहला राज्य बनेगा एमपी
मध्य प्रदेश में जबरन धर्मांतरण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाया है। सरकार धर्मांतरण कानून में बदलाव कर रही है, जिसमें दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया जाएगा। यह कानून लागू होने पर मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां धर्मांतरण कराने वालों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी।
प्रदेश में हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां युवकों ने पहचान छिपाकर युवतियों से नजदीकी बढ़ाई, फिर दुष्कर्म कर धर्मांतरण का दबाव डाला। भोपाल में इंजीनियरिंग छात्रा की आत्महत्या के मामले ने भी जोर पकड़ा, जिस पर हिंदू संगठनों ने लव जिहाद की जांच की मांग की थी। सरकार इस तरह के मामलों पर सख्ती बरतने के लिए नए प्रावधान ला रही है ताकि जबरन धर्मांतरण को पूरी तरह रोका जा सके।