Blogमध्यप्रदेश

एमपी के देवास में पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत से हंगामा, टीआई सस्पेंड

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के देवास में बीते दिन पुलिस हिरासत में एक दलित युवक की मौत को लेकर हंगामा हो रहा है। शनिवार को सतवास पुलिस थाने में युवक मुकेश डोंगरे (35 साल) की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद मृतक के परिजन और अन्य लोगों ने पुलिस का विरोध कर थाने का घेराव किया था। रविवार सुबह से मृतक के परिजन के साथ सांसद चंद्रशेखर रावन की भीम आर्मी के कार्यकर्त्ता भी थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे है।

परिजन ने लगाया रिश्वत लेने का आरोप

परिजन ने बताया कि मालागांव निवासी मुकेश डोंगरे के खिलाफ एक महिला ने केस दर्ज कराने के लिए शिकायती आवेदन दिया था। पुलिस शनिवार दोपहर में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। परिजन का आरोप है मुकेश के खिलाफ लगी धाराओं को कम करने के लिए रिश्वत की मांग गई थी। पैसों का इंतजाम कर युवक का भाई जैसे ही थाने पहुंचा, तब तक मुकेश की मौत हो गई थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने बिना परिवार के किसी भी सदस्य की अनुमति से मुकेश के शव का पीएम कर दिया था। परिजनों की मांग है कि उन्हें थाने के अंदर के सीसीटीवी फुटेज दिखाए जाएं।

एसपी ने दिया बयान

इस मामले को बढ़ता देख देवास एसपी पुनीत गहलोत ने संज्ञान लेते हुए सतवास थाना प्रभारी आशीष राजपूत को निलंबित कर जांच के आदेश दिए है। उनका कहना है कि मुकेश ने अपने ही गमछे से थाना कक्ष फांसी लगा ली थी। मुकेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उन्होंने मृतक के परिवार को न्याय होने का आश्वासन दिया है।मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
MP Congress President Jitu Patwari on death in police custody of Dalit Man

Related Articles

Back to top button