प्रशासनमध्यप्रदेश

एनकेजे पुलिस की अनोखी पहल: स्कूलों में ‘बेटी की पेटी’, अब छात्राएं बेखौफ कर सकेंगी शिकायत

कलयुग की कलम से राकेश यादव

एनकेजे पुलिस की अनोखी पहल: स्कूलों में ‘बेटी की पेटी’, अब छात्राएं बेखौफ कर सकेंगी शिकायत

कलयुग की कलम कटनी – छात्राओं को सुरक्षित और निर्भय वातावरण देने हेतु एनकेजे पुलिस ने सराहनीय कदम उठाया है। थाना क्षेत्र के सभी स्कूलों में ‘बेटी की पेटी’ नाम से शिकायत पेटी स्थापित की गई है, जिसमें छात्राएं बिना किसी झिझक अपनी समस्या दर्ज कर सकेंगी।

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर यह पहल शुरू की गई है। शनिवार को शासकीय माध्यमिक उच्चतर विद्यालय एनकेजे में पहली शिकायत पेटी लगाई गई। हर सप्ताह थाना स्तर पर इन पेटियों का निरीक्षण किया जाएगा और प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान पुलिस टीम ने जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया उपयोग, यातायात नियमों और व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।

एनकेजे थाना प्रभारी रूपेन्द्र राजपूत ने बताया कि ‘बेटी की पेटी’ का उद्देश्य छात्राओं को भयमुक्त माहौल उपलब्ध कराना और पुलिस पर भरोसा बढ़ाना है। यदि कोई उन्हें परेशान करता है, पीछा करता है या सोशल मीडिया पर साइबर समस्या पैदा करता है, तो वे निसंकोच इस पेटी के माध्यम से पुलिस तक अपनी बात पहुंचा सकेंगी।यह पहल स्कूलों में सुरक्षा बढ़ाने के साथ छात्राओं में आत्मविश्वास भी बढ़ाएगी।

Related Articles

Back to top button