जबलपुर- सड़क पर बाइक खड़ी देख मझगवां थाना प्रभारी धन्नू सिंह गौड़ इतने आक्रोशित हो गए कि उन्होंने दंपती को सड़क पर घसीट दिया और दोनों को थाने ले गए। रविवार को हुई घटना से नाराज व्यापारियों ने थाने के बाहर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। कार्रवाई को लेकर बाजार बंद करने की बात कही। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले में टीआइ के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
मझगवां के प्रतापपुर बाजार में भोलू और उनकी पत्नी रविवार रात सब्जी खरीदने गए थे। उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी थी। तभी वहां पैदल गश्त पर निकले मझगवां थाना प्रभारी धन्नू सिंह गौड़ ने बाइक को किनारे करने कहा। भोलू ने कहा कि बाइक किनारे ही खड़ी है। यह सुनते ही धन्नू आक्रोशित हो गए। वे भोलू पर झपट पड़े और घसीटा। यह देख पत्नी ने बचाने का प्रयास किया, तो टीआइ का गुस्सा और भड़क गया। उन्होंने पत्नी को भी घसीट डाला। दोनों बार-बार माफी मांग रहे थे, लेकिन टीआइ मानने तैयार नहीं थे। इसके बाद स्टाफ को बुलाया गया और दंपती को पैदल थाने ले गए।