राजनीति
एमपी कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का आरोप, किसके दबाव में खोली गई अवैध फैक्टरी, सरकार ने क्यों की अनदेखी
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी
नेता प्रतिपक्ष ने जांच समिति का किया गठन भोपाल- हरदा की पटाखा फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट के बाद सियासत गर्मा गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने पेटलावद कांड के बाद सबक नहीं लिया। हरदा में जिस फैक्टरी में यह हादसा हुआ वो ब्लैक लिस्टेड थी। सरकार को इसका जवाब देना चाहिए कि उसे किस मंत्री के दबाव में खोला गया था? रहवासी क्षेत्र में कैसे संचालित हो रही थी और पुलिस-प्रशासन को क्या इसकी जानकारी नहीं थी। उमंग सिंगार ने इस घटना की जांच के लिए एक समिति का भी गठन किया है।
उमंग सिंगार का कहना है कि बताया जा रहा है की पटाखा फैक्ट्री का मालिक भाजपा से जुड़ हुआ है। सरकार की शय, साँठ-गाँठ, संरक्षण और सहयोग से इस अवैध फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। इतने बड़े पैमाने पर अवैध फैक्ट्री का संचालन बिना सरकार की जानकारी और सहयोग के संभव नहीं है। प्रदेश में इस तरह की ये पहली घटना नहीं है। कुछ साल पहले झाबुआ जिले के पेटलावद में यही हुआ था! लेकिन, सरकार ने सबक नहीं सीखा और उसी का नतीजा है कि हरदा दहल गया! इस से पहले भी कई बार इस अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके, भीषण आग लगने की घटना हो चुकी है इसके बावजूद भी सरकार ने सुंध ना लेते हुए जनता की जान को जोखिम में डाल कर अवैध फैक्ट्री का संचालन होता रहा।
सिंगार ने कहा है कि मुख्यमंत्रीजी बताए कि बेक़सूरों की जान जाने का कौन जीमेदार है? इस घटना का कौन जिम्मेदार है? फटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से जनधन की हानि की जांच हेतु माननीय सदस्य रामकिशोर दोगने की अध्यक्षता में विधायक श्री अभिजीत शाह के साथ जांच समिति का गठन किया गया है। जांच समिति तीन दिवस में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी। पेटलावद के बाद हरदा हादसे # MP सरकार ने कोई सबक सीखा हो, तो प्रदेशभर की पटाखा फैक्ट्रियों की निष्पक्षता से जांच कर उन्हें रहवासी इलाकों से हटाया जाए!
बताया जा रहा है की पटाखा फैक्ट्री का मालिक भाजपा @BJP4MP से जुड़ा हुआ है। सरकार की शय, साँठ-गाँठ, संरक्षण और सहयोग से इस अवैध फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। इतने बड़े पैमाने पर अवैध फैक्ट्री का संचालन बिना सरकार की जानकारी और सहयोग के संभव नहीं है।
प्रदेश में इस तरह की ये… pic.twitter.com/sVd1ku0NfN
— Umang Singhar (@UmangSinghar) February 6, 2024




