Blogमध्यप्रदेश

जबलपुर जिले के थाना पाटन में अवैध शराब कार मे ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार, 1050 पाव देशी शराब कीमती लगभग एक लाख रूपये जप्त

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर- पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

थाना प्रभारी पाटन श्री नवल सिंह आर्य ने बताया कि सोमवार देर रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रे रंग की हुण्डई कम्पनी की आई 20 कार में कुछ व्यक्ति बेलखाड़ू तरफ से रोसरा की ओर भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर जा रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम सरोंद तिराहे के थोड़ा आगे पानी की टंकी के पास बेलखाडू- रोसरा रोड़ पर नाकेबंदी कर वाहन चैकिंग की गई कुछ समय बाद बेलखाडू तरफ से एक बिना नम्बर की आई 20 ग्रे रंग की कार काफी तेज रफ्तार से आई , पुलिस की नाकेबंदी देखकर कार चालक तेज गति से यू टर्न लेकर बेलखाडू तरफ मोड़कर भागने लगा कार चालक द्वारा कार को तेज गति स ले जाते समय अनियंत्रित होकर रोड़ किनारे लगे बबूल के पेड़ से कार टकरा गई , 2 व्यक्ति कार के आगे की सीट पर बैठे थे जिन्हें कार से उतारा गया कार टकराने कर वजह से ड्रायवर सीट के बाजू में बैठे व्यक्ति को नाक में चोट आ गयी थी, उक्त दोनों कार सवार से नाम पता पूछने पर कार चालक ने अपना नाम अंकित उर्फ अमित सोनकर उम्र 25 वर्ष निवासी मेन रोड भानतलैया थाना बेलबाग एवं दूसरे ने अपना नाम संदीप सेन उम्र 23 वर्ष निवासी बगीचा के पास गोराबजार बताया, कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे का गेट खोलने पर देशी शराब के 3 कार्टून एवं डिक्की को चैक करने पर 18 कार्टून रखे मिले चैक करने पर 21 कार्टून में कुल 1050 पाव शराब कीमती लगभग एक लाख रूपये की रखी मिली उक्त शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त ग्रे रंग की आई 20 हुण्डई कार बिना नम्बर की जप्त करते हुये धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी को पकडने में चौकी प्रभारी नुनसर उप निरीक्षक गणेश सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक रूपेश लोधी, आरक्षक गगन राय, शुभम वाजपेयी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button