Blogमध्यप्रदेश

कल मध्य प्रदेश के झाबुआ से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी करेंगे ‘लाड़ली बहना योजना’ की 28वीं किस्त के 1250 रुपए

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को शुक्रवार को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। सीएम डॉ मोहन यादव 12 सितंबर को झाबुआ जिले के पेटलावद में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के जरिए लाड़ली बहनों के खाते में 28वीं किस्त के 1250 रुपए ट्रांसफर करेंगे। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन 53.48 लाख से अधिक पेंशन हितग्राहियों के खातों में 320.89 करोड़ से अधिक की राशि सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर की जाएगी।

गैस रिफिल के लिए 450 रुपए होंगे ट्रांसफर

सीएम डॉ मोहन यादव शुक्रवार को पीएम उज्जवला योजना के एलपीजी कनेक्शनधारी उपभोक्ता और गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना धारकों की श्रेणी में आने वाली 31 लाख से अधिक बहनों के खाते में 450 रुपए गैस रिफिल की 48 करोड़ से अधिक की राशि सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर की जाएगी।

345.34 करोड़ की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन

सीएम डॉ मोहन यादव 345.34 करोड़ रूपए की लागत से 72 से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिसमें अलग-अलग विभागों के 194.56 करोड़ रुपए के 35 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 150.78 करोड़ रुपए की लागत से 37 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

Related Articles

Back to top button