छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए 10 जुलाई को डाले गए वोटों की आज 13 जुलाई 2024 को मतगणना शुरु हो गई है। काउंटिंग शासकीय पीजी कॉलेज भवन के दो हॉलों में कराई जा रही है। आदिवासी आरक्षित सीट पर सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपचुनाव है। वहीं गोंगपा ने अपना उम्मीदवार उतारकर मामला और रोमांचक कर दिया है। रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करते हुए मतगणना जारी है।
यहां देखें Latest Update
9.00. AM
-पहले राउंड की वोटिंग पूरी। 1762 मतों से भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह आगे।
332 मतदान केन्द्रों की मतगणना के लिये लगाई गई 17 टेबल्स
अमरवाड़ा विधानसभा के 332 मतदान केंद्रों में मतदाताओं द्वारा ईव्हीएम में डाले गए वोटों की गिनती के लिए 17 टेबल्स और पोस्टल बैलेट्स की मतगणना के लिए 4 टेबलें लगाई गई है। इसपर कुल काउंटिंग करीब 20 राउंड में पूरी होगी।
मतगणना स्थल पर रहेगी त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सिर्फ अधिकृत पासधारी ही अंदर जा पा रहे हैं। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं कर सकता है।
मगणना व्यवस्था
हर मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर तैनात है। इसके अलावा एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टॉफ और एक माइक्रो ऑर्ब्जवर भी तैनात है। करीब 75 गणनाकर्मी मतगणना पूरी कराने के कार्य में जुटे हैं।