प्रशासनमध्यप्रदेश

पशु चिकित्सा एंबुलेंस योजना से अब तक लगभग आठ हजार पशुओं का घर पहुंचकर किया गया इलाज पशु चिकित्सा एंबुलेंस योजना कटनी जिले के सभी 6 विकासखंडों और कटनी शहर मे संचालित है

कलयुग की कलम से राकेश यादव

पशु चिकित्सा एंबुलेंस योजना से अब तक लगभग आठ हजार पशुओं का घर पहुंचकर किया गया इलाज पशु चिकित्सा एंबुलेंस योजना कटनी जिले के सभी 6 विकासखंडों और कटनी शहर मे संचालित है

कलयुग की कलम कटनी-टोल फ्री नंबर 1962 पर डायल कर पशुओं के उपचार की घर पहुंच चिकित्सा का लाभ लिया जा सकता है

कटनी – जिले में चलित पशु चिकित्सा इकाई के तहत संचालित 7 एम्बुलेंस वाहनों के माध्यम से अब तक 8 हजार पशुओं का घर पहुंच कर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई है। घर पहुंच चिकित्सा सुविधा के संचालन के लिए कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1962 में डायल कर कृषक और पशुपालक पशुओं के लिए घर पहुंच चिकित्सा सुविधा का लाभ ले सकते है।

उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ आर.के.सिंह ने बताया कि जिले में संचालित 7 एम्बुलेंस वाहन में प्रत्येक में एक डॉक्टर, एक पैरावेट और एक ड्राइवर कम अटेंडेंट की तैनाती की गई है। एंबुलेंस वाहन मे पशुओं के उपचार से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध है। घर पहुंच चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पशु पालकों से मात्र 150 रुपये लिया जाता है और सभी उपचार एवं दवाइयां निःशुल्क है। पशुपालकों से पशुओं के उपचार के बाद अब तक 12 लाख रुपये का शुल्क भी प्राप्त हुआ है।

पशुपालकों के लिए वरदान बनी पशु चिकित्सा एंबुलेंस योजना केन्द्र और राज्य सरकार की सहभागिता से संचालित हुई है। प्रदेश में टी एंड एम प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्स एजेंसी द्वारा पशु चिकित्सा एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा है।

पशु चिकित्सा एंबुलेंस योजना कटनी जिले के सभी 6 विकासखंडों और कटनी शहर मे संचालित है

Related Articles

Back to top button