मध्यप्रदेश

एमपी के खंडवा जिले में बाइक सवार को बस ने मारी टक्कर, टकराते ही बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, एक की दर्दनाक मौत, देखें VIDEO

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

खंडवा- एमपी के खंडवा जिले से सड़क हादसे का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सोमवार रात को यहां एक यात्री बस की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में जहां एक तरफ बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, दूसरी तरफ ये हादसा इतना भयानक था कि बाइक की भिड़ंत के बाद बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में आग की लपटों में घिरी यात्री बस पूरी तरह जलकर राख हो गई।
बताया दा रहा है कि बाइक और बस की भिड़ंत के बाद बस में जैसे ही आग भड़की अंदर सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद सभी यात्रियों ने किसी तरह बस से कूदकर अपनी जान बचाई। वरना एक बार फिर मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि ये सड़क दुर्घटना जिले के जावर थाना क्षेत्र में घटी है।

आग लगने के कारण तलाश रही पुलिस

बताया जा रहा है कि एक निजी बस इंदौर से हरसूद की तरफ जा रही थी। इसी दौरान जावर इलाके में उसकी एक मोटरसाइकिल के साथ जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद बाइक पर सवार दो में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। मामले की जानकारी लगते ही जावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं इस पूरे मामले की जांच कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर टक्कर के बाद ऐसा क्या हुआ, जिससे आग लग गई।

Related Articles

Back to top button