Blogमध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की ढीमरखेड़ा एवं बड़वारा तहसील इकाई की घोषणा, सतीश चौरसिया ढीमरखेड़ा और संतोष कुमार दुबे बड़वारा तहसील अध्यक्ष नियुक्त

कलयुग की कलम श्री सोनू त्रिपाठी

कटनी- मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की ढीमरखेड़ा एवं बड़वारा तहसील इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई । इस घोषणा को लेकर पत्रकारों में उत्साह का माहौल है । संघ के पदाधिकारियों ने नई कार्यकारिणी के गठन को संगठन को और अधिक सशक्त एवं सक्रिय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया ।

यह घोषणा संभागीय उपाध्यक्ष राहुल पांडेय, संभागीय संयुक्त सचिव सुशील मिश्रा, संभागीय सचिव आर.बी. गुप्ता एवं संभागीय कार्यकारिणी सदस्य असलम खान की अनुशंसा पर की गई । साथ ही, प्रांतीय सचिव सुरेंद्र राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष सोनी, जिलाध्यक्ष पंडित राकेश तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, मीडिया प्रभारी श्यामलाल तिवारी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अनंतराम गुप्ता की सहमति से दोनों तहसील इकाइयों की नई कार्यकारिणी घोषित हुई ।

ढीमरखेड़ा तहसील इकाई में सतीश चौरसिया को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई, जबकि बड़वारा तहसील इकाई के अध्यक्ष पद पर संतोष कुमार दुबे को नियुक्त किया गया।

ढीमरखेड़ा तहसील कार्यकारिणी:
संघ की ढीमरखेड़ा तहसील इकाई में संगठन को मजबूती देने के लिए विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।

-उपाध्यक्ष:गोकुल दीक्षित ( हरदी ), अमरेश राय ( सिलौड़ी )
-महासचिव:गोविंद गिरी ( पिड़रई )
-कोषाध्यक्ष:सोमनाथ पटेल ( महनेर )
-संयुक्त सचिव:सुखचेन पटेल ( अज्जू )
-सचिव:मुकेश कुमार यादव ( ऊमरपानी ), धीरज जैन ( सिलौड़ी )
-कार्यकारिणी सदस्य:इंद्रकुमार पटेल ( बबलू )

संघ के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी के माध्यम से ढीमरखेड़ा तहसील के पत्रकारों को एक संगठित मंच मिलेगा, जिससे वे अपने अधिकारों और हितों की रक्षा कर सकेंगे।

बड़वारा तहसील कार्यकारिणी:
बड़वारा तहसील इकाई के लिए भी नई कार्यकारिणी गठित की गई, जिसमें निम्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई ।

-महासचिव: महेंद्र नायक
-उपाध्यक्ष: संतोष सोनी
-कोषाध्यक्ष: विवेक सोनी
-संयुक्त सचिव:जानकी सिंह
-सचिव: मुहम्मद जमशेद अंसारी

संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि वे संगठन की नीतियों के अनुरूप कार्य करते हुए पत्रकारों की समस्याओं के समाधान में सहयोग देंगे।

पत्रकारिता के समर्पित सेवक होंगे लाभान्वित:

संघ के वरिष्ठ पदाधिकारीओं ने इस अवसर पर कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और उनकी समस्याओं का निराकरण करना संगठन का प्रमुख लक्ष्य है। दोनों तहसील इकाइयों में नई कार्यकारिणी के गठन से न केवल पत्रकारों को एक मजबूत मंच मिलेगा, बल्कि उनकी आवाज़ को और अधिक मजबूती से उठाने का अवसर भी प्राप्त होगा।

संघ के उद्देश्यों को किया जाएगा साकार:

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने हमेशा पत्रकारों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया है। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन का उद्देश्य पत्रकारों को एकजुट कर उनकी समस्याओं का समाधान निकालना है। नई कार्यकारिणी के गठन से संघ की गतिविधियों में और अधिक तेजी आएगी।

संघ के इस नए संगठनात्मक निर्णय का स्वागत करते हुए पत्रकारों ने आशा व्यक्त की कि इससे उनके अधिकारों की रक्षा होगी और उनकी पेशेवर जिम्मेदारियों को निभाने में और अधिक सहयोग मिलेगा।

Related Articles

Back to top button