योजनाओं से लाभान्वित होकर स्वयं का रोजगार स्थापित कर रहे जिले के युवा पीएमईजीपी योजना से राइस मिल स्थापित कर सफल युवा उद्यमी बने ग्राम बंड़ा के जितेन्द्र कुमार 14 लोगों को दे रहे रोजगार
कलयुग की कलम से राकेश यादव
▪️सफलता की कहानी▪️
योजनाओं से लाभान्वित होकर स्वयं का रोजगार स्थापित कर रहे जिले के युवा पीएमईजीपी योजना से राइस मिल स्थापित कर सफल युवा उद्यमी बने ग्राम बंड़ा के जितेन्द्र कुमार 14 लोगों को दे रहे रोजगार
कलयुग की कलम कटनी-जिला व्यापार उद्योग केंद्र की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से जिले के युवा लाभान्वित हो रहे है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न स्वरोजगार योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी मे से एक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के लाभार्थियों में जिले के तहसील कटनी के ग्राम बंडा निवासी जितेन्द्र कुमार हल्दकार है जो जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से अपना स्वयं का रोजगार राइस मिल स्थापित कर सके।

लाभार्थी जितेन्द्र बताते है कि, वे किसान के पुत्र है तथा फार्मेसी की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एम.आरशिप का कार्य किया, जिसमें सिर्फ जितेन्द्र का खर्चा ही चल पाता था। पिता जी के स्वर्गवास के पश्चात परिवार संचालन की जिम्मेदारी जितेन्द्र के ऊपर आ जाने से नौकरी छोड़कर वापस गांव आना पड़ा। परिवार के भरण पोषण हेतु जितेन्द्र ने एक छोटी चावल की चक्की लगाकर अपना व्यवसाय प्रारंभ किया। इस दौरान उन्हे स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ग्राम पंचायत में आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी मिली।
इसके पश्चात जितेन्द्र द्वारा स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने हेतु कार्यालय जिला व्यापार उद्योग केंद्र कटनी में संपर्क स्थापित कर राइस मिल स्थापित करने के संबंध में चर्चा की। जहां पर सारी जानकारी देने के बाद ऑनलाइन आवेदन किया। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा प्रकरण का परीक्षण कर स्वीकृति हेतु बैंक ऑफ बड़ौदा भेजा गया। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा निरीक्षण करने के दौरान बैंक ऋण संबंधित दस्तावेज मांगे सभी दस्तावेज पूर्ण होने पर 50 लाख रूपये का बैंक ऋण पास कर दिया गया। जिसमें जितेन्द्र को 35 प्रतिशत की सब्सिडी भी प्राप्त हुई।
14 लोगों को दे रहे रोजगार
जितेन्द्र बताते है कि बैंक का आर्डर मिलते ही उन्होंने नये प्लांट का सेटअप तैयार कर 4 मैट्रिक टन की राइस मिल ग्राम बंडा में स्थापित कर वर्तमान में 14 लोगों को रोजगार प्रदान करने के बाद बैंक की किश्त भी समय से जमा कर रहे है। जितेन्द्र कहते है कि मेरे द्वारा किये जा रहे व्यवसाय पर ग्रामवासियों को गर्व महसूस हो रहा है और अन्य लोग भी मेरे से प्रेरित होकर इसी दिशा में कार्य करने हेतु अग्रसर होकर जीवन स्तर में सुधार ला रहे है।
जितेन्द्र इस महत्वाकांक्षी योजना हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया है।




