मध्यप्रदेश
		
	
	
सोने चांदी के व्यापारी से हुई लूट का कटनी पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा, देखें वीडियो
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों में नितिन गर्ग पिता विष्णुदत्त गर्ग उम्र 20 वर्ष हीरापुर कौडिया थाना NKJ उसी ग्राम का रहने वाला था जहाँ का वह व्यापारी था जो इस पूरे वारदात में मुख्य वाच की भूमिका निभा रहा था और व्यापारी के सभी दिनचर्या पर नजर रखकर लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दिया।
https://x.com/sp_katni/status/1804133979806998623?t=_dw-FW3CNtMZyzNl3nJV_w&s=19
इस्तेमाल तीन बाइक बरामद की है। थाना माधवनगर अप.क्र. 532 / 24 धारा 392, 395, 120-बी भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया है एवं आरोपियों से अन्य मामलों मे भी पूंछतांछ की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
 
				 
					
 
					
 
						


