उमरिया पान थाना प्रांगण में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न थाना प्रभारी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरिया पान थाना प्रांगण में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न थाना प्रभारी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील।
कलयुग की कलम उमरिया पान -थाना प्रांगण में आने वाले आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने सभी समुदायों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की। मुस्लिम समाज के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।


*बैठक के मुख्य बिंदु*
थाना प्रभारी ने सभी समुदायों से अपील की कि वे मुहर्रम पर्व के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि कहीं ऐसा लगता है तो तुरंत ही पुलिस को सूचना दें। मुस्लिम समाज के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।
*पुलिस प्रशासन की भूमिका*
पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया कि वे त्यौहार के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेंगे और किसी भी तरह की समस्या को तुरंत हल करने का प्रयास करेंगे। थाना प्रभारी द्वारा अलग-अलग गांव घुघरी परसेल कछार गांव सहित अन्य गांव से आए हुए मुस्लिम भाइयों से जानकारी ली कि किस गांव में कब कितने समय त्योहार मनाया जाएगा उस हिसाब से पुलिस प्रशासन अपनी व्यवस्था मुस्तैद रखेगी जिससे किसी भी प्रकार कि परेशानियां उत्पन्न ना हो।
*मुहर्रम पर्व का महत्व:*
मुहर्रम पर्व का धार्मिक महत्व है और इसे मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस पर्व के दौरान सामाजिक समरसता और सौहार्द बनाए रखने का प्रयास किया जाता है, जिससे समुदायों के बीच भाईचारे की भावना बनी रहे।
*पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी*
पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वे त्यौहार के दौरान सुरक्षा और शांति बनाए रखें, जिससे किसी भी तरह की समस्या न हो बैठक मैं इनकी रही उपस्थित राजेश ब्योहार, जयप्रकाश चौरसिया, प्रदीप (तांतू ) चौरसिया,चंद्रकांत चौरसिया,रजनीश गर्ग,सलीम भाईजान, मुस्ताक भाईजान, शानू भाईजान, बशरुल हक, राजेंद्र चौरसिया अज्जू सोनी, अंकित झारिया, जगमोहन मिश्रा,सुशील मिश्रा,राकेश यादव, सतीश चौरसिया सहित अन्य नागरिकों सहित पुलिस स्टाफ की उपस्थिति रही।




