Blogमध्यप्रदेश

इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही कटनी निवासी युवती रक्षाबंधन में नर्मदा एक्सप्रेस से घर आते समय रहस्यमयी तरीके से हुई लापता, जीआरपी जांच में जुटी

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी- रक्षाबंधन त्योहार पर नर्मदा एक्सप्रेस में सवार होकर इंदौर से कटनी आ रही युवती रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई है। युवती इंदौर में रहकर सिविल जज परीक्षा की तैयारी कर रही थी। युवती का बैग उमरिया स्टेशन पर कोच की सीट पर मिला है। जीआरपी पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुम इंसान का प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार मंगलनगर निवासी अर्चना तिवारी पिता स्व.शरद नारायण तिवारी (२७) पिछले छह माह से इंदौर में रहकर सिविल जज परीक्षा की तैयारी कर रही थी। ७ अगस्त को रक्षाबंधन त्योहार को लेकर वह कटनी आने के लिए गाड़ी संख्या १८२३३ इंदौर-नर्मदा एक्सप्रेस के एसी-३ कोच श्रेणी के बी-३ कोच में ३ नंबर की बर्थ पर बैठी थी। रात करीब १०.१५ अर्चना की चाची ने उससे फोन पर बात की तो उसने बताया कि वह भोपाल पहुंची है। इसके बाद से अर्चना का मोबाइल बंद हो गया। सुबह ट्रेन आने के दौरान जब परिजनों ने फोन लगाया तो उसका नंबर तब भी बंद था। परिजन कटनी साउथ स्टेशन पहुंचे तो ट्रेन जा चुकी थी।

उमरिया में सीट पर मिला बैग: कटनी साउथ स्टेशन से ट्रेन निकलने के बाद परिजनों ने उमरिया में अपने रिश्तेदारों को जानकारी दी और कहा कि संभवत: अर्चना सो रही है। ट्रेन पहुंचने पर उसे उमरिया में ही अटैंड कर लें। इसके बाद परिजन भी यहां सेे उमरिया के लिए रवाना हो गए। ट्रेन के उमरिया पहुंचने पर जब परिवार के लोग कोच में पहुंचे तो अर्चना सीट पर नहीं थी। सीट पर अर्चना का सामान सुरक्षित रखा हुआ था। परिजनों ने सामान उतारा और उमरिया जीआरपी को इसकी सूचना दी।

भोपाल में लास्ट लोकेशन, उतरी थी सीट से: युवती के लापता होने से हड़कंप मच गया और रिश्तेदारों ने भोपाल में आरपीएफ व जीआरपी से संपर्क किया। पुलिस जांच में अर्चना की अंतिम मोबाइल लोकेशन भोपाल स्टेशन बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि अर्चना के साथ कोच में सवार एक युवती ने बताया कि भोपाल में वह अपनी ऊपर की बर्थ से उतरी थी, इसके बाद से वह नजर नहीं आई।

परिजन परेशान, तलाश में जुटे: रक्षाबंधन त्योहार के ठीक एक दिन पहले ही बेटी के रहस्यीमयी तरीके से लापता होने के चलते परिजन परेशान है। किसी अनहोनी की आशंका से परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए है। युवती के पिता का पूर्व में ही देहांत हो चुका है। उसका एक भाई और एक बड़ी बहन है। वह संयुक्त परिवार में रहती है। दूसरी ओर मानवीय आधार पर कटनी पुलिस भी युवती से संबंधित जानकारी जुटा रही है। जीआरपी कटनी ने घटनाक्रम भोपाल का होने के कारण केस डायरी भोपाल भेज दी है। जीआरपी की टीम रूट पर पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर सक्रिय हो गई है।

Related Articles

Back to top button