दुर्घटनामध्यप्रदेश

परिजनों ने सड़क पर शव रख कर किया चका जाम ढीमरखेड़ा क्षेत्र के देवरी गांव की घटना खंभे में चढ़े लाइनमैन के हेल्पर की हुई थी मौत लाइनमैन को किया गया निलंबित

कलयुग की कलम से राकेश यादव

परिजनों ने सड़क पर शव रख कर किया चका जाम ढीमरखेड़ा क्षेत्र के देवरी गांव की घटना खंभे में चढ़े लाइनमैन के हेल्पर की हुई थी मौत लाइनमैन को किया गया निलंबित

MP कलयुग की कलम-ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम सनकुई के कृष्ण कुमार लोधी पिता सोनेलाल लोधी ग्राम सनकुई विद्युत विभाग में प्राइवेट जॉब करता था जो लाइनमैन नारायण पटेल के द्वारा रखा गया था बिजली फाल्ट होने के उपरांत कृष्ण कुमार लोधी जो लाइन हेल्पर था जिसे लाइनमैन नारायण पटेल के द्वारा परमिट के दौरान 11000 वोल्टेज एल टी में फ्यूज डालने के लिए चढ़ाया गया था जिसकी बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गई विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण चार दिन के अंतराल में यह दूसरी घटना है पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों सुपुर्द किया गया परिजनो ने शव को घर लाकर दूसरे दिन सुबह से शव को रोड पर रखकर चक्का जाम जैसी स्थिति को अंजाम दिया गया

जिसे थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा शाहिद मोहम्मद खान एवं समस्त ढीमरखेड़ा पुलिस स्टाफ सुबह से उपस्थित एवं लोगों को समझाएं देते हुए शांति का माहौल बनाकर रखा लेकिन ग्रामीणों ने अपनी कुछ मांगों को लेकर विद्युत विभाग कर्मचारी एवं कलेक्टर और विधायक को बुलवाने की मांग की जिस स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी शाहिद मोहम्मद खान ने विद्युत विभाग ऐ ई एवं तहसीलदार ढीमरखेड़ा पहुंचे और गर्म गर्मी से भरे हुए माहौल को शांत करते हुए कुछ कानूनी कार्यवाही के अनुसार मुआवजा दिलाने की बात कही लेकिन ग्रामीणों में भारी आक्रोश होने के कारण ग्रामीणों ने लिखित में मांगने की बात कही इसी माहौल में दो से तीन घटे लगे अतः विद्युत विभाग के द्वारा चार लाख रुपए मुआवजा दिलाने की बात लिखित में दी और 6 माह के अंदर चार लाख की मुआवजा राशि दिलाने को स्वीकार किया₹50000 वर्तमान स्थिति में विद्युत विभाग के द्वारा दिया गया एवं विद्युत विभाग ऐ ई के द्वारा लाइनमैन नारायण पटेल को सस्पेंड किया गया अतः और जांच में साक्ष्य आने के अनुसार कार्यवाही की जाएगी थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा एवं समस्त पुलिस बल स्टाफ ने चार घंटे से चल रहे चक्का जाम को बहुत कड़ी मशक्कत के साथ लोगों को समझाएं देते हुए शव को रोड से उठाया गया आता चक्का जाम जैसी स्थिति से रोड खुलवाते हुए शव को अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया गया एवं थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा ने यह भी बताया कि जांच के उपरांत जो साक्छ मिलेंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी भाजपा ढीमरखेड़ा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी पान उमरिया भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह जिला सदस्य पंकज राय सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी

Related Articles

Back to top button