प्रशासनमध्यप्रदेश

नाबालिग से दुष्कर्म का फरार आरोपी चढ़ा उमरियापान पुलिस के हत्थे जिला शाजापुर से दबोचा गया आरोपी न्यायालय ने आरोपी को भेजा जेल

कलयुग की कलम से राकेश यादव

नाबालिग से दुष्कर्म का फरार आरोपी चढ़ा उमरियापान पुलिस के हत्थे जिला शाजापुर से दबोचा गया आरोपी न्यायालय ने आरोपी को भेजा जे

कलयुग की कलम उमरिया पान -थाना उमरियापान क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने लंबी तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जिला शाजापुर से गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 26 अगस्त 2025 को थाना उमरियापान में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बालिका की तलाश शुरू की और लगातार प्रयासों के बाद दिनांक 1 सितंबर 2025 को उसे दस्तयाब कर लिया गया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में नाबालिग बालिका ने बताया कि मिथलेश लोनी निवासी भैंसवाही ने शादी का प्रलोभन देकर उसे अपने साथ रखा और इस दौरान कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना उमरियापान पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई।

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी। इस दौरान मानवीय स्रोतों से मिली सूचना के आधार पर यह पता चला कि आरोपी जिले से बाहर शाजापुर में छिपा हुआ है।

सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने रणनीतिक तरीके से कार्रवाई करते हुए जिला शाजापुर में दबिश दी और फरार आरोपी मिथलेश लोनी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को उमरियापान लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण की गई और उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी, सउनि गया प्रसाद मंजूर, प्रआर अजय सिंह, प्रआर आशीष मेहरा, प्रआर अजय तिवारी, आरक्षक योगेश पटेल, आरक्षक नीलेश पटेल, आरक्षक जगन्नाथ सिंह, आरक्षक सतेंद्र चौरसिया, आरक्षक मनोज कुम्हरे तथा सायबर सेल से प्रआर प्रशांत विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सराहनीय कार्रवाई के लिए उमरियापान पुलिस टीम की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई यह संदेश देती है कि महिलाओं एवं नाबालिगों के साथ अपराध करने वाले किसी भी हालत में कानून के शिकंजे से नहीं बच सकते। ऐसे मामलों में पुलिस पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता से कार्रवाई कर रही है और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button