Blogमध्यप्रदेश

तहसीलदार-नायब तहसीलदारों की हड़ताल लगातार छठवें दिन भी जारी, नामांतरण, सीमांकन, फौती‎ नामांतरण, मूल निवासी, जाति प्रमाण‎ पत्र, आय प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस ‎से जुड़े काम अटके

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

तहसीलदारों की हड़ताल छठवें दिन भी जारी रही। न्यायिक और गैर न्यायिक काम बांटने के विरोध में जारी हड़ताल की वजह से करीब 1700 प्रकरण पेंडिंग हो चुके हैं। इस बीच शासन ने भी सकारात्मक रुख अपनाया है। बीते दिन पीएस विवेक पोरवाल से प्रतिनिधि मंडल की बैठक में कार्य विभाजन आदेश को बदलने पर चर्चा हुई। तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह ने बताया कि यदि मंगलवार को आदेश रद्दहोता है तो सामान्य रूप से काम शुरू कर दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, नामांतरण, सीमांकन, फौती‎ नामांतरण, मूल निवासी, जाति प्रमाण‎ पत्र, आय प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस ‎सहित करीब 500 से अधिक मामले‎ आते हैं। इसके अलावा हर दिन करीब तीन सौ प्रकरणों में तहसीलदार,‎ नायब तहसीलदार सुनवाई करते हैं। ये सारे ही काम ठप पड़े हैं।

Related Articles

Back to top button