प्रशासन

कटनी जिले में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के महादेव ऐप से जुड़कर फैलाया नेटवर्क, 10 करोड़ से ज्यादा किए इधर से उधर, ऑनलाइन सट्टे का हैंडलर गिरफ्तार 

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक में 25 युवकों सहित अन्य बैंकों में छात्रों व बेरोजगार युवकों के खाते खोलकर ऑनलाइन सट्टे का नेटवर्क फैलाने वाले हैंडलर दुर्गेश यादव (23) निवासी गिधोड़ा(पन्ना) को पुलिस ने बुधवार सुबह दबोच लिया। वह अपने घर रुपए लेने जा रहा था, सूचना पर पुलिस ने कटनी रेलवे स्टेशन से पकड़ा। पूछताछ में दुर्गेश ने बताया वह महादेव ऐप से जुड़ा। वहां से उसका सटोरियों से संपर्क हुआ। भोपाल के एक युवक से जो लोटस ग्रुप का सदस्य था उससे संपर्क हुआ। उसने कमीशन पर नेटवर्क फैलाने की बात की व ऑनलाइन सट्टे के लिए युवकों के खाता खुलवाने का टास्क दिया।

कई जिलों में खुलवाए खाते

दुर्गेश ने बताया है कि पुलिस के पकड़े जाने के डर से उसने मोबाइल तोड़कर फेंक दिया है। उसने कटनी, जबलपुर, पन्ना सहित प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी युवकों के खाते खुलवाए हैं। तिलक कॉलेज से बीए की पढ़ाई करने के बाद कोई काम नहीं कर सका और फिर यह सब करना शुरू कर दिया। पहले वह खुद सट्टा खेलता था और फिर सितंबर माह से सट्टा खिलाना शुरू कर दिया।

Related Articles

Back to top button