मध्यप्रदेशराजनीति

मध्यप्रदेश के मंत्रालय की तीसरी मंजिल में अचानक लगी आग, 5 लोगों के फंसे होने की खबर, आग बुझाने की कोशिश जारी, 8 दमकलें मौके पर पहुंची

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

भोपाल- भोपाल के वल्लभ भवन में शनिवार को सुबह आग लग गई। आग तीसरी मंजिल पर अचानक लगी है। सूचना मिलने पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग बुझाने पहुंच गई है। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे थे। आग इतनी भीषण थी कि नर्मदापुरम रोड स्थित सावरकर सेतू से भी नजर आ रही थी। गौरतलब है कि इससे पहले वल्लभ भवन के सामने स्थित सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई थी।
वल्लभ भवन में मध्यप्रदेश का मंत्रालय है। यहां कई विभागों के दफ्तर हैं और सचिवालय भी है। वल्लभ की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। यहां एक व्यक्ति ने मंत्रालय में से धुआं उठते देखा तो इसकी सूचना नगर निगम को दी। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है। पांच लोगों के फंसे होने सूचना भी आ रही है। इसे लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। आग इतनी भयानक है कि 10 किलोमीटर दूर से भी काला धुंआ उठता नजर आ रहा था।

सतपुड़ा भवन में आग याद आई

इससे पहले पिछले साल 12 जून 2023 को वल्लभ भवन के ठीक सामने सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई थी। इस में आदि जाति कल्याण विभाग का क्षेत्रीय कार्यालय पूरी तरह से जल गया था। इसकी चपेट में अन्य विभाग भी आ गए थे। यह आग 6वीं मंजिल पर लगी थी।आग को काबू पाने में 20 दमकलें लगी थी। यह आग कई घंटों तक जारी थी। दूसरे दिन भी इसे काबू करने के प्रयास किए गए थे।

Related Articles

Back to top button