प्रशासनमध्यप्रदेश

विश्व जल दिवस पर छात्रों को बताया गया जल संरक्षण का महत्व स्काउट गाइड ने जनमानस को जल और अर्थ आवर के महत्व के बारे में जागरूक किया।

कलयुग की कलम से राकेश यादव

विश्व जल दिवस पर छात्रों को बताया गया जल संरक्षण का महत्व स्काउट गाइड ने जनमानस को जल और अर्थ आवर के महत्व के बारे में जागरूक किया।

कलयुग की कलम कटनी-भारत स्काउट गाइड मध्य प्रदेश राज्य मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार और कलेक्टर श्री दिलीप यादव एवं जिला शिक्षा अधिकारी, पी.पी. सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर विश्व जल दिवस और अर्थ आवर दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गईं।

प्रोजेक्ट क्लैप के अंतर्गत मिशन लाइफ के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने डांस के माध्यम से ऊर्जा बचाने और जल संरक्षण पर जागरूकता फैलायी। पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में जल और ऊर्जा की बचत के महत्व को बताया गया। बच्चों ने समूह में बैठकर जल संरक्षण और ऊर्जा बचाने के बारे में बातचीत की और एक खेल के रूप में इस संदेश को लोगों तक पहुंचाया। साथ ही, बच्चों ने हाथ धोने के सही तरीके को भी प्रदर्शित किया।

स्काउट गाइड ने जनमानस को जल और अर्थ आवर के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट द्वारा कविता के माध्यम से सभी छात्र छात्राओं और स्काउट गाइड से जल संरक्षण हेतु आवाहन किया

*जल से निकली सृष्टि है जल जीवन आधार*

जल बिन सूना सकल जग जल जीवन का सार। जल जीवन का सार व्यर्थ बहने से रोके। करें व्यर्थ जो नष्ट रात-दिन उसको टोकें। हम सब मिल लें शपथ सुरक्षित रखना यदि कल। संरक्षित कर बूंद बचाये बूंद-बूंद जल।

कार्यक्रम का संचालन रिया कनौजिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्काउट गाइड छात्र-छात्राएं शामिल हुए और कार्यक्रम की सफलता में अपना योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button