बहोरीबंद महाविद्यालय में आयोजित हुआ पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम पोस्टर एवं बैच प्रतियोगिता आयोजित पर्यावरण संरक्षण हेतु विद्यार्थियों को किया गया प्रोत्साहित
कलयुग की कलम से राकेश यादव

बहोरीबंद महाविद्यालय में आयोजित हुआ पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम पोस्टर एवं बैच प्रतियोगिता आयोजित पर्यावरण संरक्षण हेतु विद्यार्थियों को किया गया प्रोत्साहित
कलयुग की कलम कटनी-वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद में पर्यावरण मंत्रालय के निर्देश अनुसार तथा पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन के प्रयोजन से गठित ईको क्लब के माध्यम से पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम 2024-25 का आयोजन सोमवार को किया गया।

प्राचार्य इंद्र कुमार के संरक्षण और कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पूनम यादव के निर्देशन में सोमवार को पर्यावरण हितैषी जीवन शैली विषय पर पोस्टर, बैच निर्माण प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा बहोरीबंद, प्राचार्य इंद्र कुमार एवं कार्यक्रम अधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया साथ ही पर्यावरण कोसंरक्षित करने हेतु शपथ दिलाई। जिसमें महाविद्यालय इको क्लब के सदस्य, विद्यार्थी, समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता के पश्चात प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य इंद्र कुमार , थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा एवं क्रीड़ा अधिकारी विवेक चौबे ने निर्णायक की भूमिका निभाई। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शायना खान बीएससी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान शिवानी साहू बीएससी द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान अंचल गर्ग बीएससी द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। बैच निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवम रजक बीएससी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान शायना खान बीएससी द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान वर्षा राजपूत बीएससी प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट कैप एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया तथा साथ ही वे विद्यार्थी जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दी उन्हें भी सर्टिफिकेट एवं कैप वितरित कर सभी को स्वल्पाहार कराया गया तथा कार्यक्रम का समापन मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में सकोरा लगाकर किया गया जिससे पक्षियों को पानी पीने की सुविधा हो सके। प्राचार्य ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।




