मध्यप्रदेशराजनीति

तीसरी बार एमपी के दौरे पर PM मोदी, नर्मदापुरम के पिपरिया में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

भोपाल- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी का मध्य प्रदेश दौरा तीसरी बार है। वे नर्मदापुरम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दर्शन सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 11 बजे पिपरिया के पचमढ़ी रोड पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी और पुलिस की 500 टुकड़ियां मोर्चा संभालेंगी।

बीजेपी ने झोंकी ताकत

बीते दिन पीएम मोदी के कार काफिले का ट्रायल किया गया। हेलीपैड से सभा स्थल और फिर हेलीपैड तक विशेष वाहनों के काफिले का ट्रायल हुआ। चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे पीएम मोदी करीब सवा घंटे तक पिपरिया में रहेंगे। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह के अनुसार करीब दो हजार पुलिस जवान, विशेष सुरक्षा अधिकारी और पीएम की सुरक्षा में लगी है. पीएम मोदी की सभा के दौरान दोनों ओर से आवागमन बंद रहेगा। वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

बारिश ने डाला खलल

आमसभा की तैयारियों पर शुक्रवार रात हुई बारिश ने विघ्न डाल दिया है। बारिश के कारण सभा स्थल पर कई जगह कीचड़ और पानी जमा हो गया है। जिसे मिट्टी, गिट्टी से ढक कर समतल करने का काम किया गया। इन सब प्रयासों के बावजूद आमसभा के दौरान नमी वाली जगह पर ही बैठना पड़ेगा। हालांकि, शासन-प्रशासन के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था ठीक होने की बात कही. मौसम विभाग 14 अप्रैल तक बारिश की चेतावनी पूर्व में जारी कर चुका है. वही शनिवार देर शाम में एक बार फिर पिपरिया क्षेत्र में झमाझमा बारिश हुई. जिसके चलते सभा स्थल पर बारिश के चलते कीचड़ हो गया।

तीसरी बार दौरे पर आ रहे PM मोदी

आज तीसरी बार पीएम मोदी मध्यप्रदेश आ रहे है। पीएम का चौथा दौरा सागर में रहेगा। 20 अप्रैल को सागर की धरती से पीएम मोदी बुंदेलखंड को साधने का प्रयास करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी महाकौशल के दौरे पर आ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button