Blogमध्यप्रदेश

शराब माफियाओं के विरुद्ध स्लीमनाबाद पुलिस की कार्यवाही, शराब का अवैध विक्रेय करते 01 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से 240 पाव देसी शराब जप्त

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया और एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखिलेश दाहिया एवं उनकी टीम द्वारा लोकसभा चुनाव के मध्य नजर निरंतर क्षेत्र में भ्रमण एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गस्त कर रहे है। इसी को लेकर मुख्य सूचना पर ग्राम निमास में एक महिला उमाबाई पाल पति स्वर्गीय राकेश पाल से करीब पांच पेटी शराब जिसमें कुल 240 पाव देसी प्लेन शराब बेचने की फिराक में रखे हुए पकड़ी गयी। तथा ग्राम अमोच से आरोपी राजेंद्र यादव पिता गोपाल सिंह यादव के कब्जे से कुल 35 पाव देसी प्लेन व मसाला अवैध शराब जप्त की गई। और प्रथक -प्रथक अपराध क्रमांक 134/24 धारा 34 आबकारी एक्ट ,अपराध क्रमांक 135/ 24 धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत पंजीकृत किए गए।
जिसमें अहम भूमिका सउनि जुबेर अली,प्र .आर. तेजप्रकाश सिंह, अंजनी मिश्रा, आशीष आर्मो, अंकित दुबे ,आर. अचल सिंग, सौरभ पटेल , सोने, विवेक की रही।

Related Articles

Back to top button