मध्यप्रदेश

14 अगस्त महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय करौंदी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन एवं 15 अगस्त को आचार्य मानवेंद्र पांडे एवं शिक्षकों द्वारा विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण के कार्यक्रम उपरांत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की पस्तुतियां दी 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

14 अगस्त महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय करौंदी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन एवं 15 अगस्त को आचार्य मानवेंद्र पांडे एवं शिक्षकों द्वारा विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण के कार्यक्रम उपरांत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की पस्तुतियां दी 

कलयुग की कलम-करौंदीआजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर महर्षि महेश योगी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आचार्य द्वारा तिरंगा फहराकर सलामी दी गई एवं छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई

इसके पहले 14 अगस्त को 15 अगस्त ‘स्वतंत्रता दिवस’ के उपलक्ष्य पर भारत सरकार के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रायोजित ‘हर घर तिरंगा’ अभियान कार्यक्रम के तहत दिनांक 14 अगस्त 2024 को महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय, करौंदी में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माननीय कुलपति कार्यालय से सुरु हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ज्योतिष विभाग के विभाग अध्यक्ष वरिष्ठ आचार्य मानवेंद्र पांडे ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक, छात्र एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी सम्मिलित थे। यह कार्यक्रम नजदीकी बाजार उमरिया पान के झंडा चौक से प्रारंभ होकर आजाद चौक होते हुए उमरिया पान थाने पर संपन्न हुआ

इस कार्यक्रम में उमरिया पान के थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय शहर पूरा स्टाफ उपस्थित होकर साथ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में अपनी सभ्यता प्रदान की। उमरिया पान के वरिष्ठ समाजसेवी, डॉक्टर, वकील एवं अधिक संख्या में लोग झंडा चौक से आजाद चौक तक सम्मिलित हुए। लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहली बार है कि विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसकी चारों ओर चर्चाएं हो रही हैऔर इस कार्यक्रम से समस्त उमरिया पान के लोगों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। इस कार्यक्रम के संयोजक सामाजिक विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ ईश शक्ति सिंह थे। विश्वविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं छात्रों ने माननीय कुल गुरु को धन्यवाद दिया और उन्होंने ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए अनुमति प्रदान की जिससे पहली बार विश्वविद्यालय इस प्रकार का आयोजन करने में सफल रहा जिससे समाज को जोड़ा जा सके। कार्यक्रम अपने उद्देश्य में पूर्णता सफल रहा।

Related Articles

Back to top button