मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में आधी रात के वक्त 100 वर्ष पुराने सरकारी डाक बंगले को किसी ने जमींदोज कर दिया। बंगले को गिराने की कार्रवाई न नगर पालिका ने की न लोक निर्माण विभाग ने और न ही इस भूमि पर अपना दावा करने वाले ने। डाक बंगला गिराने के पीछे भूमाफिया का हाथ माना जा रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिरला के अनुसार स्थानीय लोगों की शिकायत पर जीर्ण-शीर्ण भवन गिराने का सुझाव दिया था, लेकिन जमीन पीडब्ल्यूडी की होने से विभाग को नोटिस जरूर दिया, लेकिन हमने तोड़ने की कार्रवाई नहीं की है।
सीमांकन से पहले हुई घटना
सोमवार को इस भूमि का सीमांकन तहसीलदार द्वारा किया जाने वाला था, लेकिन उसके पहले ये घटना हुई। इस तरह अवैध रूप से शासकीय भवन को गिराना गैरकानूनी है। अब दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
पीके अगास्या, बड़वाह एसडीएम