Blogमध्यप्रदेश

एमपी के खरगोन जिले में हैरान कर देने वाला मामला, एसडीएम हैरान, बोले- तहसीलदार को करना था सीमांकन इससे पहले ही 100 साल पुराने सरकारी डाक बंगले को किसी ने रातोंरात कर दिया जमींदोज, नगर निगम, PWD किसी को कुछ पता नहीं

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में आधी रात के वक्त 100 वर्ष पुराने सरकारी डाक बंगले को किसी ने जमींदोज कर दिया। बंगले को गिराने की कार्रवाई न नगर पालिका ने की न लोक निर्माण विभाग ने और न ही इस भूमि पर अपना दावा करने वाले ने। डाक बंगला गिराने के पीछे भूमाफिया का हाथ माना जा रहा है।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिरला के अनुसार स्थानीय लोगों की शिकायत पर जीर्ण-शीर्ण भवन गिराने का सुझाव दिया था, लेकिन जमीन पीडब्ल्यूडी की होने से विभाग को नोटिस जरूर दिया, लेकिन हमने तोड़ने की कार्रवाई नहीं की है।

सीमांकन से पहले हुई घटना

सोमवार को इस भूमि का सीमांकन तहसीलदार द्वारा किया जाने वाला था, लेकिन उसके पहले ये घटना हुई। इस तरह अवैध रूप से शासकीय भवन को गिराना गैरकानूनी है। अब दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

पीके अगास्या, बड़वाह एसडीएम

Related Articles

Back to top button