चल समारोह में बजाएं धार्मिक गाने,आगामी पर्वों को लेकर उमरियापान थाना में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन पंडालों में न खेले जुआ,चोरी की बिजली का न करें उपयोग शांति एवं सदभावना भाई चारे के साथ मनाये त्योहार
कलयुग की कलम से राकेश यादव
चल समारोह में बजाएं धार्मिक गाने,आगामी पर्वों को लेकर उमरियापान थाना में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन पंडालों में न खेले जुआ,चोरी की बिजली का न करें उपयोग शांति एवं सदभावना भाई चारे के साथ मनाये त्योहार
कलयुग की कलम उमरिया पान-पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया तथा एसडीओपी श्री अखिलेश गौर के निर्देशन में दिनांक 4/9/24 को थाना उमरिया पान में आगामी गणेश उत्सव एवं ईद मिलाद उन नबी के संबंध ने शांति समिति की बैठक ली गई



आगामी दिनों में आने वाले गणेशोत्सव और ईदमिलादुन्नबी पर्व को लेकर उमरियापान थाना प्रांगण में शान्ति समिति की बैठक हुई। बैठक में थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने कहा कि आपस में मिलकर उत्साह के साथ पर्व मनाएं। उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के लिए समिति के सदस्य सड़क पर पंडाल न बनाएं। पंडाल के ऊपर या बाजू से बिजली तार न हो, गणेश पंडाल के लिए बिजली चोरी न करते हुए विधुत विभाग से टीसी कनेक्शन ले।पंडाल में रुकने के लिए निर्धारित व्यक्ति हो।

थाना प्रभारी ने कहा कि पंडाल में लोग जुआ न खेलें।कोई भी व्यक्ति शराब पीकर पंडालों पर न बैठे। पंडाल में शरारती तत्वों को न बैठाए।पंडालों के समीप वाहनों की पार्किंग न करें। उन्होंने कहा कि पंडालों और विसर्जन चल समारोह में डीजे साउंड बजाने के लिए एसडीएम के पास से अनुमति लें। बगैर अनुमति के डीजे बजाने पर कार्रवाई की जाएगी। पर्व पर धार्मिक गाने ही बजाएं।गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए उन्होंने ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों से चर्चा कर कुंड बनाने की सलाह दिया।उन्होंने कहा कि विसर्जन के लिए रुट पहले से निर्धारित कर लें।कनिष्ठ अभियंता वीरेन्द्र उइके, एमओ ड़ॉ अजय सोनी ने भी अपनी बात रखी। इस मौके पर शिवकुमार चौरसिया,संतोष दुबे,सुखदेव चौरसिया,जमुना तिवारी, नरेश असाटी,उत्तम ठाकुर,प्रहलाद सोनी,स्वतंत्र चौरसिया,इरफान खान,विराट पाण्डेय,सिद्धार्थ दीक्षित,शैलेन्द्र पौराणिक,शेख अय्यूब,अंकित झारिया,राजेन्द्र चौरसिया, सतीश चौरसिया थाने का पूरा स्टाफ सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।




