मध्यप्रदेशराजनीति

दूसरे चरण की 6 लोकसभा सीटों पर खत्म हुआ मतदान, मध्यप्रदेश में इस बार मतदान प्रतिशत में आई गिरावट

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

भोपाल- दूसरे चरण के लिए मध्यप्रदेश में 6 सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है। दूसरे चरण में मध्यप्रदेश की सतना, रीवा, होशंगाबाद, टीकमगढ़, खजुराहो और दमोह लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ। इन सभी 6 लोकसभा सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे जिनके भाग्य का फैसला मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया है। दूसरे चरण में भी मध्यप्रदेश में पिछली बार के मुकाबले कम मतदान हुआ है और वोटिंग परसेंट घटा है।

दूसरे चरण में कम मतदान

मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में हुए मतदान में वोटिंग परसेंट घटा है। शाम 6 बजे तक का जो वोटिंग का आंकड़ा अभी तक सामने आया है उसके मुताबिक सभी सीटों पर मिलाकर कुल 58.35% फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि अगर इन्हीं 6 सीटों पर साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में 67.75 फीसदी मतदान हुआ था।

जानिए कहां कितना घटा वोट परसेंट (शाम 6 बजे तक वोटिंग % के हिसाब से)

सतना लोकसभा सीट- सतना सीट पर 61.17% वोटिंग हुई है जबकि साल 2019 में यहां 70.71% वोटिंग हुई थी।
रीवा लोकसभा सीट- रीवा सीट पर 48.67% वोटिंग हुई है जबकि साल 2019 में यहां 60.41% वोटिंग हुई थी।
होशंगाबाद लोकसभा सीट- होशंगाबाद सीट पर 67.16%वोटिंग हुई है जबकि यहां साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 74.22% वोटिंग हुई थी।
टीकमगढ़ लोकसभा सीट- टीकमगढ़ सीट पर 59.79% वोटिंग हुई है जबकि यहां पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 66.62% वोटिंग हुई थी। दमोह लोकसभा सीट – दमोह सीट पर 56.18% वोटिंग हुई है जबकि यहां पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 65.83% वोटिंग हुई थी। खजुराहो लोकसभा सीट- खजुराहो सीट पर 56.44% वोटिंग हुई है जबकि यहां पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 68.31% वोटिंग हुई थी।

Related Articles

Back to top button