प्रशासनमध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कटनी जिले के 1.71 लाख से अधिक किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की 34.29 करोड़ रूपये की राशि की अंतरित, ढीमरखेड़ा तहसील के 26 हजार 991 किसानों के खाते में 5 करोड़ 39 लाख 82 हजार रूपये, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती मेहरा, कलेक्‍टर श्री यादव,अपर कलेक्‍टर सहित अन्‍य अधिकारियों व किसानों ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से जुड़कर सुना प्रधानमंत्री का संबोधन

कलयुग की कलम से राकेश यादव

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कटनी जिले के 1.71 लाख से अधिक किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की 34.29 करोड़ रूपये की राशि की अंतरित, ढीमरखेड़ा तहसील के 26 हजार 991 किसानों के खाते में 5 करोड़ 39 लाख 82 हजार रूपये, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती मेहरा, कलेक्‍टर श्री यादव,अपर कलेक्‍टर सहित अन्‍य अधिकारियों व किसानों ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से जुड़कर सुना प्रधानमंत्री का संबोधन

तहसील, विकासखंड व ग्राम पंचायत मुख्‍यालयों में भी ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन को देखा व सुना

कल की कलम कटनी – प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम से कटनी जिले के 1 लाख 71 हजार 464 किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान सम्‍मान‍ निधि योजना की 20वीं किस्त के रूप में 34 करोड़ 29 लाख 28 हजार रूपये की राशि का हस्तांरण किया।

कलेक्‍ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष के कॉन्‍फ्रेसिंग हॉल में मौजूद रहकर जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव, अपर कलेक्‍टर साधना परस्‍ते, डिप्‍टी कलेक्‍टर विंकी सिंहमारे उइके, अधीक्षक भू-अभिलेख अमृता गर्ग सहित किसानों की मौजूदगी रही। जिले भर में शनिवार 2 अगस्‍त पीएम किसान दिवस के रूप में मनाया गया। 

इस दौरान अनुविभाग, तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्‍तर पर ग्रामीणों और किसानों ने प्रधानमंत्री के संबोधन के सीधे प्रसारण को देखा और सुना।

*तहसीलवार लाभार्थी किसान*

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना फरवरी 2019 में केन्‍द्र सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इसके तहत किसानों को आर्थिक रूप से सशक्‍त बनाने के लिए साल भर में 6 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शनिवार को पीएम किसान दिवस के अवसर पर कटनी जिले के किसानों को पीएम किसान सम्‍मान निधि की 20वीं किस्त प्रदान की। 

इसमें बड़वारा तहसील के 15 हजार 920 किसानों को 3 करोड़ 18 लाख 40 हजार रूपये की राशि किसानों के खाते में अंतरित की। जबकि ढीमरखेड़ा तहसील के 26 हजार 991 किसानों के खाते में 5 करोड़ 39 लाख 82 हजार रूपये, रीठी तहसील के 22 हजार 491 किसानों के खाते में 4 करोड़ 49 लाख 82 हजार रूपये तथा बहोरीबंद तहसील के 27 हजार 505 किसानों के खाते में 5 करोड़ 50 लाख 10 हजार रूपये एवं स्‍लीमनाबाद तहसील के 13 हजार 471 किसानों के खाते में 2 करोड़ 69 लाख 42 हजार रूपये की राशि पीएम किसान राशि के रूप में प्रदान की गई।

इसी प्रकार कटनी ग्रामीण तहसील के 9 हजार 432 किसानों के खाते में 1 करोड़ 88 लाख 64‍ हजार रूपये और कटनी नगर तहसील के 9 हजार 242 किसानों के खाते में 1 करोड़ 84 लाख 84 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई। वहीं बरही तहसील के 17 हजार 62 किसानों के खाते में 3 करोड़ 41 लाख 24 हजार रूपये की राशि तथा विजयराघवगढ़ तहसील के 29 हजार 350 किसानों के खाते में 5 करोड़ 87 लाख रूपये की राशि प्रधानमंत्री ने अंतरित किया।

Related Articles

Back to top button