पुलिस का विशेष अभियान : पारधियों के डेरे पर दबिश, भारी मात्रा में महुआ-लाहन नष्ट
कलयुग की कलम से राकेश यादव

पुलिस का विशेष अभियान : पारधियों के डेरे पर दबिश, भारी मात्रा में महुआ-लाहन नष्ट
कलयुग की कलम कटनी -जिलेभर में अपराध एवं अवैध शराब निर्माण पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में पुलिस ने शनिवार को बड़े पैमाने पर दबिश कार्रवाई की। इस दौरान पारधियों के डेरे, संदिग्ध ठिकानों एवं झोपड़ियों की गहन तलाशी ली गई।
थाना कुठला प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा व थाना स्लीमनाबाद प्रभारी सुदेश समन के नेतृत्व में पुलिस बल ने ग्राम कुडो, हरदुआ, हरदुआ मदार दार टेकरी व पठरा क्षेत्रों का भ्रमण कर छापामार कार्रवाई की। कई स्थानों पर अवैध शराब व लाहन बरामद कर मौके पर नष्ट कराया गया। वहीं कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उन्हें सख्त चेतावनी दी गई।
एसडीओपी विजयराघवगढ़ धीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन में थाना बरही प्रभारी शैलेंद्र यादव एवं थाना विजयराघवगढ़ प्रभारी रीतेश शर्मा ने हीरापुर, ददरी व फुटहा टोला में दबिश दी। ग्राम हीरापुर से करीब 400 किलो महुआ-लाहन नष्ट किया गया, वहीं ददरी में भी भारी मात्रा में लाहन बरामद हुआ।
इसी तरह डीएसपी हेडक्वार्टर उमराव सिंह के नेतृत्व में थाना रीठी प्रभारी शाहिद खान और थाना बहोरीबंद प्रभारी अखिलेश दाहिया की टीम ने ग्राम बिरूहली व सगमा में फरार आरोपियों की तलाश कर बड़ी मात्रा में लाहन नष्ट कराया।
थाना बड़वारा प्रभारी के.के. पटेल एवं थाना एनकेजे की संयुक्त टीम ने ग्राम बसाडी, धौरा पहाड़ी व निगेरा पहाड़ी में पारधियों के डेरे खंगाले। चौकी बिलहरी पुलिस ने घुघरा, कैमोरी एवं करहिया गांव में पारधी एवं नागड़िया समाज के डेरे व झोपड़ियों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री बरामद कर नष्ट की गई।
पुलिस ने इस अभियान में 3 व्यक्तियों के विरुद्ध कच्ची शराब रखने के आरोप में प्रकरण दर्ज कर अवैध शराब जब्त की। थाना विजयराघवगढ़ पुलिस ने फुटहा टोला खिरबा में दबिश देकर वहां मिले लाहन को नष्ट कराया।यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।




