Blogप्रशासनमध्यप्रदेश

कटनी जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत सिलौंडी पर देवराज धनगर को पंचायत सचिव पद पर अस्थाई रूप से अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

कटनी- जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने जिला स्तरीय अनुकंपा नियुक्ति समिति की अनुशंसा पर श्री देवराज धनगर को जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत सिलौंडी में ग्राम पंचायत सचिव के पद पर अस्थाई रूप से अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की है।

 

नवनियुक्त ग्राम पंचायत सचिव श्री देवराज धनगर के पिता स्व. श्री पप्पूलाल धनगर का सेवाकाल के दौरान दुखद निधन हो गया था। इसके बाद उनके परिवार के आश्रित सदस्य को जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने पंचायत सचिव के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी। इस अस्थाई नियुक्ति में 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि तक फ़िक्स 10 हजार रुपए प्रति माह दिया जाएगा। दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण कर लेने के उपरांत वेतनमान 5200 -20200 और 1900 रुपए ग्रेड वेतन तथा प्रतिमाह 250 रुपए यात्रा भत्ता की पात्रता होगी।

Related Articles

Back to top button