मध्यप्रदेश

एमपी में दरोगा की बर्थ-डे पार्टी में हाथ में शराब की बॉटल, थाना के अंदर पी ले- पी ले ओ मेरे राजा पर ठुमके, एएसआई समेत 4 लाइन अटैच..

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्यप्रदेश के पन्ना में एक पुलिस थाने में हुई बर्थ-डे पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। ये वीडियो धरमपुर पुलिस थाने के हैं जहां दरोगा जी की इस बर्थ-डे पार्टी के लिए पुलिस थाने को होटल बना दिया गया। शराब के साथ ही डीजे का भी इंतजाम किया गया और एएसआई समेत थाने के स्टाफ ने जमकर डांस भी किया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और एएसआई समेत 4 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है।

धरमपुर के थाना प्रभारी बलवीर सिंह का 1 मार्च 25 को जन्म दिन था। पुलिसकर्मियों ने पुलिस थाना के अंदर पार्टी का आयोजन किया। केट काटा गया, मिठाई बांटी गई। यहां तक तो ठीक था। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो वायरल हो गया। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक महिला हाथों में शराब की बॉटल लाती दिख रही है। जिसे डपटकर सीनियर अधिकारी अंदर रखने का इशारा कर रहे हैं। फिर पुलिस थाना में पी ले…पी ले.. ओ मेरे राजा के गाने पर स्टॉफ देर रात तक ठुमके लगाता रहा। थाना प्रभारी के जन्म दिन के जश्न में देर रात तक शोर शराबा होता रहा।

लोगों ने थाना प्रभारी बलवीर सिंह की बर्थडे पार्टी के वायरल वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट से डीजीपी पुलिस, डीआईजी, एसपी पन्ना, जनसंपर्क मप्र सहित अन्य महकमों और अधिकारियों को टैग भी किया। लोगों ने लिखा कि दरोगा जी की जन्म दिन की पार्टी के लिए पुलिस थाना होटल बन गया। सोशल मीडिया यूजर्स नरेश मिश्रा की पोस्ट पर एसपी पन्ना साई कृष्णा एस थोटा ने जवाब दिया कि घटना को संज्ञान में लेकर एएसआई रावेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक अहिरवार, आरक्षक अखिल और आरक्षक अजय पटेल को लाइन अटैच कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button