मध्यप्रदेशराजनीति

पुलिस ने जनता को मंच से दूर बैठाया तो भड़क उठे सीएम मोहन यादव, माइक लेकर लगाई जमकर फटकार बोले-अकल नहीं है क्या…, देखें वीडियो

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों मध्यप्रदेश में जमकर चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं। रोजाना सीएम मोहन यादव अलग अलग इलाकों में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम दिग्विजय सिंह के गढ़ राजगढ़ में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। यहां मंच से चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले सीएम मोहन यादव सभा स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर भड़क गए और पुलिस को जमकर फटकारा।

देखें वीडियो-

पुलिस पर भड़के सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव राजगढ़ जिले के बोडा में राजगढ़ लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां सीएम की सभा के दौरान पुलिस ने जनता को मंच से काफी दूर बिठा दिया था जिसे देख सीएम मोहन यादव मंच से ही पुलिस पर भड़क गए। सीएम ने मंच से माइक हाथ में लिया और पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कौन अधिकारी है यहां पर ? सालों पुलिस वालों में अकल नहीं है क्या…इसके बाद सीएम मोहन यादव ने सारे बेरीकेड्स हटवाकर जनता को मंच के पास बुलवाया।

‘ऐसे इंतजाम ही क्या जो जनता से दूर कर दे’

पुलिस को फटकार लगाने और जनता को मंच के पास बुलाने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि ऐसे इंतजाम ही क्या जो जनता से दूर कर दें। हम जनता के बीच के लोग हैं। सीएम का यह अंदाज देख जनता भी तालियां बजाने लगी। यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने पूर्व सीएम और राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना भी साधा।

Related Articles

Back to top button