प्रशासनमध्यप्रदेश

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 सितंबर को नागरिकों से लोक अदालत का लाभ प्राप्त करने की अपील

कलयुग की कलम से राकेश यादव

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 सितंबर को नागरिकों से लोक अदालत का लाभ प्राप्त करने की अपील

कलयुग की कलम कटनी-मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्री धरमिन्दर सिंह राठौड प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के मार्गदर्शन में शनिवार 14 सितम्बर 2024 का जिला न्यायालय कटनी एवं समस्त तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत में समझौता योग्य अन्य प्रकरणों के साथ नगर निगम के संपत्ति कर एवं जलकर से संबंधित प्रकरणों, बी.एन.एन.एन.एल.के प्री-लिटिगेशन एवं बैंकों के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का भी आपसी समझौते के साथ निराकरण किया जायेगा।

जिले में आगामी 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत हेतु नगर पालिका निगम के प्रकरणों में संपत्ति कर, जलकर के प्री-लिटिगेशन सूचना पत्र, बैंकों के प्री-लिटिगेशन सूचना पत्र एवं बी.एस0एन0एल0 प्री-लिटिगेशन सूचना पत्रों को अधिक से अधिक संख्या में जारी करने तथा अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण करने के साथ ही लोक अदालत का आमजन के बीच अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है।

श्री निलेश कुमार जिरेती जिला न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी ने 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों को नेशनल लोक अदालत का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण कराने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button