मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा में नक्शा दुरस्त करवाने के ऐवज में 12 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

छिंदवाड़ा में पटवारी को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। उसने नक्शा दुरस्त करवाने के लिए रिश्वत मांगी थी। रिश्वत के 12 हजार रुपए लेते हुए उसे लोकायुक्त टीम ने धर दबोचा। मंगलवार को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की।
लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। उसे एसडीएम कार्यालय के पास पटवारी भवन में रिश्वत के 12000 रुपए दिए गए और लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी पटवारी के पास से नकदी रुपए जब्त कर लिए गए हैं। उसपर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
लोकायुक्त टीम ने बताया कि पटवारी रोहित मालवी ने चार गांव प्रहलाद निवासी किसान पांचलाल परतेती से नक्शा दुरस्त करवाने के लिए रिश्वत मांगी थी। नक्शा दुरस्त करवाने के एवज में पटवारी रोहित मालवी ने 12000 रुपए मांगे। परेशान किसान ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की। लोकायुक्त ने मामले की जांच की और इसे सही पाए जाने पर पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।
रिश्वत में लिए गए 12 हजार रुपए के नोट लेने के बाद पटवारी के हाथ धुलाए गए जिससे पानी गुलाबी हो गया। पटवारी पर कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया। लोकायुक्त के डीएसपी स्वप्निल दास के ट्रैप दल ने ये कार्रवाई की।

Related Articles

Back to top button