मध्यप्रदेश

शासकीय आईटीआई कटनी एवं उमरियापान में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर

कलयुग की कलम से राकेश यादव

शासकीय आईटीआई कटनी एवं उमरियापान में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर

कलयुग की कलम कटनी-प्राचार्य शासकीय आई टी आई कटनी ने बताया कि शासकीय आईटीआई में पहले आओं पहले पाओं के अंतर्गत रिक्त सीट्स पर प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 30 सिंतबर 2024 निर्धारित है इसलिए छात्र 30 सितंबर से पूर्व प्रवेश लेने हेतु सूचित किया है।

शासकीय आईटीआईम कटनी में व्यवसाय कारपेंटर एवं ड्रेस मेकिंग एवं शासकीय आईटीआई ढीमरखेडा उमरियापान में व्यवसाय कोपा की रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु अनिल कुमार तिवारी मोबाईल नंबर 9589691151 शासकीय आईटीआई कटनी हेतु मोबाईल नंबर 7999752629 से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button